Home World Asia News पाकिस्तान : कराची के होटल में आग, 11 की मौत

पाकिस्तान : कराची के होटल में आग, 11 की मौत

0
पाकिस्तान : कराची के होटल में आग, 11 की मौत
11 killed in fire at Karachi regent plaza hotel
11 killed in fire at Karachi regent plaza hotel
11 killed in fire at Karachi regent plaza hotel

इस्लामाबाद। कराची के रीजेंट प्लाजा होटल में सोमवार की सुबह आग लग गई जिससे कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 75 घायल हो गए। घायलों में कुछ की हालत गंभीर है, लिहाजा मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

समाचारपत्र डॉन के मुताबिक चार सितारा होटल के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित किचेन में आग लगी और उसके बाद यह फैलती चली गई। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

ऊपर की मंजिलों पर फंसे लोगों को निकालने के लिए सीढ़ी वाले ट्रकों का इस्तेमाल किया गया। कई लोग चादरों को जोड़कर उसके सहारे नीचे उतरे।

कराची के मेयर ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि आग के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। जिन्ना मेडिकल सेंटर के प्रमुख डॉ. जमाली ने कहा कि अब तक 11 लोगों के शव लाए गए हैं और 75 लोगों का इलाज चल रहा है। आश्चर्य की बात यह है कि इस चार सितारा होटल में फायर अलार्म तक नहीं थे।