Home Rajasthan Ajmer जोगणिया धाम की ओर से रामदेवरा जातरूओं के लिए भंडारे का श्रीगणेश

जोगणिया धाम की ओर से रामदेवरा जातरूओं के लिए भंडारे का श्रीगणेश

0
जोगणिया धाम की ओर से रामदेवरा जातरूओं के लिए भंडारे का श्रीगणेश
ajmer news, ajmer latest news, 11th bhandara, baba ramdev bhandara, bhandara launch by joganiya dham pushkar, joganiya dham pushkar, ramdevra divotiess, pushkar news
ajmer news, ajmer latest news, 11th bhandara, baba ramdev bhandara, bhandara launch by joganiya dham pushkar, joganiya dham pushkar, ramdevra divotiess, pushkar news
11th bhandara launch by joganiya dham pushkar for ramdevra divotiess

पुष्कर अजमेर। पुष्कर स्थित जोगणिया धाम के श्रद्धालुओं की ओर से भाद्रपद मास में रामदेवरा जातरूओं के लिए निशुल्क भोजन व्यवस्था के लिए मंगलवार से भंडारे का श्रीगणेश किया गया।

जोगणिया धाम पुष्कर की ओर से साल 2007 से लगातार भंडारा चलाया जा रहा है। 11वें भंडारे का विधिवत शुभारंभ आजादी के पावन पर्व स्वतंत्रता दिवस को हुआ।

अजमेर के प्रसिद्ध उद्योगपति हेमंत भाटी ने जोगणिया धाम पुष्कर में बाबा रामदेवजी की पूजा अर्चना कर गाजे-बाजे के साथ ध्वजा चढ़ाकर भंडारा शुरू कराया। इस अवसर पर महेन्द्र विक्रम सिंह बाघसुरी, केसरिया कामपलेकस अजमेर के ईन्दर सिंह चौहान, रिटायर एडीशनल पुलिस अधीक्षक अजमेर रामदेव, रंजीत मलिक, एएसआई रामेश्वर लाल, संजय जोशी, महावीर शर्मा, प्रेम बिहारी मंत्री समेत बडी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे। भंडारा शुरू होते ही जातरूओं का तांता लग गया।

भंडारे के शुभारंभ पर हस्तीमल एंड पार्टी ने संगीतमय आरती व भजन की प्रस्तुति दी। जोगणिया धाम पुष्कर के संस्थापक भंवर लाल ने बाबा की अग्नि आरती की तथा हेमन्त भाटी को साफा बांधकर सम्मानित किया। जोगणिया धाम के प्रवक्ता ईन्दर सिंह चौहान ने गुरू भंवर लाल का स्वागत किया।