Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
आंध्र प्रदेश में नौका डूबी, 13 की मौत - Sabguru News
Home Andhra Pradesh आंध्र प्रदेश में नौका डूबी, 13 की मौत

आंध्र प्रदेश में नौका डूबी, 13 की मौत

0
आंध्र प्रदेश में नौका डूबी, 13 की मौत
13 drown in village tank as boat capsizes in Andhra Pradesh
13 drown in village tank as boat capsizes in Andhra Pradesh
13 drown in village tank as boat capsizes in Andhra Pradesh

विजयवाड़ा। आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में एक झील में एक नौका के पलट जाने से एक परिवार के कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई।

पुलिस ने कहा कि मृतकों में सात महिलाएं और छह बच्चे शामिल हैं। एक व्यक्ति लापता है, जबकि तीन अन्य को स्थानीय लोगों ने बचा लिया।

यह हादसा तब हुआ, जब यह परिवार पास के एक गांव में एक समारोह में हिस्सा लेने के बाद लौट रहा था।

यह दुर्घटना गंटकल ब्लॉक में येरातिम्माराजू झील में घटी। अधिकारियों ने कहा कि अधिक भार की वजह से नौट पलट गई।