Home World Asia News चीन में बस पुल से नीचे गिरी, 13 लोगों की मौत

चीन में बस पुल से नीचे गिरी, 13 लोगों की मौत

0
चीन में बस पुल से नीचे गिरी, 13 लोगों की मौत
13 killed in bus accident China
13 killed in bus accident China
13 killed in bus accident China

बीजिंग। दक्षिणपश्चिम चीन के गुइझोउ प्रांत में एक बस के पुल से नदी में गिर जाने की वजह से हुए हादसे में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना कैयांग में हुई जो प्रांत की राजधानी गुइयांग की एक काउंटी है।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक 19 सीटों वाली बस कैयांग से वेंगन जा रही थी तभी बस पुल से नदी में गिर गई।

खबर के अनुसार हादसे में कम से कम 13 लोग मारे गए और छह अन्य घायल हो गए। हादसे को लेकर जांच शुरू कर दिया गया है और स्थानीय पुलिस ने पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया है। चीन में सड़क हादसे एक गंभीर समस्या है, जहां ट्रैफिक नियमों का अकसर उल्लंघन किया जाता है।

चीन में भूस्खलन में आठ लोग लापता

उत्तरपश्चिमी चीन के शांझी प्रांत में भूस्खलन में सोमवार को एक सात मंजिला आवासीय इमारत ढह गई जिसमें आठ लोग लापता हो गए। यह घटना आंधी तूफान आने के बाद हुई।

सरकारी मीडिया के अनुसार अधिकारियों ने कहा कि भूस्खलन में सातमंजिला आवासीय इमारत ढह गई। यह भूस्खलन अंकांग शहर के बाइहे काउंटी के माओपिंग टाउनशिप में दोपहर के वक्त हुआ।

शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने खबर दी कि इमारत में कुल 39 लोग रह रहे थे। शुरूआती जांच में पता चला कि आठ लोग घायल हैं। बचाव कार्य जारी है। इस क्षेत्र में सप्ताहांत पर आंधी आई थी।