शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में तिलहर थाना क्षेत्र के एक गांव में शौच करने गई 13 साल की एक लड़की के साथ बुधवार को कथित तौर पर तीन युवकों द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। सामूहिक दुष्कर्म के तीनों आरोपी फरार हैं।
थानाध्यक्ष तिलहर स्वामीनाथ ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की बुधवार की शाम शौच के लिए अकेले जंगल की तरफ गई थी। पड़ोसी गांव रायखेड़ा के तीन युवकों- राजवीर, सोहनलाल और टाइगर उसे पकड़ कर सुनसान इलाके में ले गए और उसके साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया।
उन्होंने बताया कि किशोरी के पिता की तहरीर पर आरोपी युवकों के खिलाफ दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने का अभियोग दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। पीड़िता को चिकित्सीत्सीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।