Home Headlines यमन की दो मस्जिदों में आत्मघाती बम हमला, 137 मरे

यमन की दो मस्जिदों में आत्मघाती बम हमला, 137 मरे

0
यमन की दो मस्जिदों में आत्मघाती बम हमला, 137 मरे
137 killed, 345 injured in suicide attacks on yemen mosques
137 killed, 345 injured in suicide attacks on yemen mosques
137 killed, 345 injured in suicide attacks on yemen mosques

सना। यमन की राजधानी सना में दो शिया मस्जिदों हुए आत्मघाती बम हमलों में करीब 137 लोग मारे गए और करीब 350 अन्य घायल हो गये हैं। ये धमाके जुमा की नमाज़ के वक़्त हुए हैं। उस वक्त वहाँ काफ़ी तादाद में लोग थे।

रपट के अनुसार, दोनों मस्जिदों में हुए बम हमलों में करीब 137 लोग मारे गये और 350 लोग घायल हो गये हैं। मृतकों की संख्या और भी बढ़ सकती है। इन दोनों मस्जिदों का उपयोग शिया हुती विद्रोहियों के समर्थक हैं। इन्होंने पिछले साल सना पर क़ब्ज़ा कर लिया था।
सुन्नी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली है। संगठन की ओर से जारी एक वकत्वय में कहा गया कि पांच आत्मघाती हमलावरों ने शिया मस्जिदों को निशाना बनाया। संगठन ने आत्मघाती बम हमलावरों को शहीद की संज्ञा दी।
हाल के महीनों में सना में मौजूद कई चरमपंथी गुटों के बीच तनाव बढ़ा है। इन गुटों में अल क़ायदा से जुड़े वे लोग भी शामिल हैं जो देश के दक्षिणी और उत्तरी हिस्से में सक्रिय हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here