Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
एचकेएच पब्लिक स्कूल का 15वां वार्षिकोत्सव शुक्रवार को - Sabguru News
Home Rajasthan Ajmer एचकेएच पब्लिक स्कूल का 15वां वार्षिकोत्सव शुक्रवार को

एचकेएच पब्लिक स्कूल का 15वां वार्षिकोत्सव शुक्रवार को

0
एचकेएच पब्लिक स्कूल का 15वां वार्षिकोत्सव शुक्रवार को
15th Annual function on on Friday of HKH Public School ajmer
15th Annual function on on Friday of HKH Public School ajmer
15th Annual function on on Friday of HKH Public School ajmer

अजमेर। एचकेएच पब्लिक स्कूल का 15वां वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह शुक्रवार को आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी तथा अतिथि महापौर धर्मेन्द्र गहलोत रहेंगे।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ’देवलोक की सभा-एक संगीतमय हास्य व्यंग्य नाटिका’ रहेगा। साथ ही वर्ष भर हुई गतिविधियों के आधार पर अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा।