Home Breaking वीडियो: 19 साल पहले जब गांगुली के सामने ढेर हुई पाक टीम

वीडियो: 19 साल पहले जब गांगुली के सामने ढेर हुई पाक टीम

0
वीडियो: 19 साल पहले जब गांगुली के सामने ढेर हुई पाक टीम
19 years ago when Ganguly was piled in front of Pak team
19 years ago when Ganguly was piled in front of Pak team
19 years ago when Ganguly was piled in front of Pak team

नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को बतौर बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है लेकिन कई मौकों पर उन्होंने टीम को बतौर गेंदबाज में जीत दिलाई है। गांगुली ने 1997 में टोरंटो में पाकिस्तान टीम के खिलाफ खेली गई सीरीज के तीसरे मैच में गेंदबाजी में वो कर दिया जो टीम के बड़े गेंदबाज ना कर सके। दादा ने पांच विकेट झटके और पूरी पाकिस्तान टीम को सिर्फ 148 रनों पर ढेर किया।

इस मैच को टीम इंडिया ने शानदार 34 रनों से जीत दर्ज की। कहा जाता है कि इस सीरीज में पाकिस्तान अकेले सौरभ गांगुली से हार गया। टोरंटो क्रिकेट, स्केटिंग और कर्लिंग क्लब पर 18 सितंबर 1997 को इस मैच में मैन ऑफ द मैच गांगुली ने लाजवाब प्रदर्शन किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रनों का लक्ष्य पाकिस्तान के सामने रक्षा।

  • पाक टीम ने काफी तेज शुरुआत की, लेकिन पारी के 19वें ओवर में गेंदबाजी करने आए गांगुली जिन्होंने इस मैच को पाकिस्तान के हाथों से छीन लिया। गांगुली ने इस मैच में 10 ओवरों में 16 रन देकर 5 विकेट लिए। इससे पहले अंतरराष्ट्रीय करियर में गांगुली ने सिर्फ सात विकेट लिए थे। इस सीरीज में मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर कप्तान थे और गांगुली ने उनके भरोसे को जीतते हुए लगातार चार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते। उनका यह रिकॉर्ड आज भी कायम है।
  • आई पि एलdownload
  • क्रिकेट जगत
  • हॉकी
  • सभी स्पोर्ट्स की खबरें