Home World Asia News सिंगापुर में जालसाजी के मामले में दो भारतीय नागरिकों को जेल

सिंगापुर में जालसाजी के मामले में दो भारतीय नागरिकों को जेल

0
सिंगापुर में जालसाजी के मामले में दो भारतीय नागरिकों को जेल
2 Indians jailed in Singapore for forgery
2 Indians jailed in Singapore for forgery
2 Indians jailed in Singapore for forgery

सिंगापुर। सिंगापुर में दो भारतीय नागरिकों को नौकरी हासिल करने के लिए जाली शैक्षणिक दस्तावेज सौंपने को लेकर 10-10 सप्ताह जेल की सजा सुनाई गई है।

श्रमिक मामलों के मंत्रालय ने बताया कि 27 और 35 साल के भारतीय नागरिकों को जेल की सजा सुनाई गई है। इस मामले के एक अन्य आरोपी 27 अप्रैल को अदालत में अपना पक्ष रखेगी।

सिंगापुर के कानून के अनुसार आरोपियों को दो साल तक की सजा हो सकती है और 14,000 डॉलर का जुर्माना हो सकता है।

चैनल न्यूज एशिया के अनुसार जांच में पता चला कि चार विदेशी नागरिकों ने रोजगार के आवेदन करने में, रोजगार पाने और रोजगार पास के नवीनीकरण में जाली दस्जावेजों का इस्तेमाल किया।

मंत्रालय ने कहा कि रोजगार संबंधी पास के आधार पर इन लोगों ने रेस्तरां प्रबंधक, सहायक प्रबंधक, और रसोइये के तौर पर नौकरी हासिल की।