Home Headlines मणिपुर में मच्छर जनित बीमारियों से 20 लोगों की मौत

मणिपुर में मच्छर जनित बीमारियों से 20 लोगों की मौत

0
मणिपुर में मच्छर जनित बीमारियों से 20 लोगों की मौत
20 in Manipur village succumb to mosquito-borne diseases along the India-Myanmar border
20 in Manipur village succumb to mosquito-borne diseases along the India-Myanmar border
20 in Manipur village succumb to mosquito-borne diseases along the India-Myanmar border

इंफाल। मणिपुर के भारत व म्यांमार सीमा से लगे गांव में मच्छर जनित बीमारियों से 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य हिस्सों में हुई चार अन्य मौतों के भी इसी बीमारी से होने का संदेह है।

मणिपुर के स्वास्थ्य मंत्री एल. जयंतकुमार ने रविवार को कहा कि संभवत: यह बीमारी राज्य के कुछ हिस्सों में लोगों के सीमा-पार आवागमन के कारण फैली है।

मुख्यमंत्री एन. बिरेन सिंह ने कहा कि मच्छर जनित बीमारी से सिर्फ एक जिले चुराचांदपुर में 200 से ज्यादा लोग प्रभावित हैं। उन्होंने आपात बैठक कर स्थिति की जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि हेंगलेप व चुराचांदपुर के अन्य दुर्गम गांवों से 100 से ज्यादा लोगों को लाने के लिए धनराशि को मंजूरी दी गई है। यदि जरूरी हुआ तो लोगों को हवाई मार्ग से लाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सुबह हमने 15 चिकित्सकों व 30 अर्धचिकित्सा कर्मियों को चुराचांदपुर की स्थिति से निपटने के लिए भेजा है। हमने स्वास्थ्य अधिकारियों को दूसरे इलाकों से आने वालों के संक्रमण की जांच के लिए सीमा से लगे कस्बों में तैनात किया है।