Home Azab Gazab जलपाईगुडी में 22 फुट लम्बा, 42 किलो वजनी अजगर पकडाया

जलपाईगुडी में 22 फुट लम्बा, 42 किलो वजनी अजगर पकडाया

0
जलपाईगुडी में 22 फुट लम्बा, 42 किलो वजनी  अजगर पकडाया
22 feet long python caught in Jalpaiguri

22 feet long python caught in Jalpaiguri

जलपाईगुडी। राजगंज ब्लॉक की शिकारपुर ग्राम पंचायत के प्रधानपडा गांव में 22 फुट लम्बा और करीब 42 किलो वजन का विशालकाय अजगर बरामद हुआ।

न करें मोटापे की फिक्र, वर्ना बढ़ सकता है वजन

वन विभाग ने बताया कि उत्तर बंगाल में बरामद अब तक का यह सबसे लम्बा और सर्वाधिक वजन का अजगर है। बेलाकोबा के रेंंजर संजय दत्त ने बताया कि काफी दिनों से स्थानीय लोग इलाके में अजगर की मौजूदगी की शिकायत करते आ रहे थे।

कम उम्र में पिता बनना मौत को आमंत्रण करना

पास के चाय बागान के श्रमिक की ओर से भी इस बारे में सुनी जा रही थी, पर यह पकड से दूर था। लोगों ने इलाके में अजगर को दिखते ही वनविभाग में इसकी सूचना दी। खबर मिलते ही जलपाईगुडी बैकुंठपुर वन विभाग के कर्मी प्रधानपाडा गांव पहुंचे और अजगर की तलाश शुरू कर दी।

अधेड चाचा ने आधी से भी कम उम्र की भतीजी से…

बाद में गांववालों की मदद से विशालकाय अजगर को काबू में किया गया। रेंजर ने बताया कि यह इतना बडा है कि चार पांच साल के इंसानी बच्चे को आसानी से निगल सकता था। उन्होंने कहा कि प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे बैकुंठपुर जंगल में छोड दिया जायेगा।

HOT NEWS UPDATE VIDEO: रवीना टंडन की बेटी की हुई शादी देखिये

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE