Home Breaking प्रताड़ना के चलते सऊदी में भारतीय महिला की मौत

प्रताड़ना के चलते सऊदी में भारतीय महिला की मौत

0
प्रताड़ना के चलते सऊदी में भारतीय महिला की मौत
25 year old Indian woman tortured to death in saudi Arabia
25 year old Indian woman tortured to death in saudi Arabia
25 year old Indian woman tortured to death in saudi Arabia

नई दिल्ली। सऊदी अरब के नियोक्ता द्वारा प्रताड़ित हैदराबाद की एक महिला की मौत हो गई। अब उसका परिवार महिला का शव घर लाने का प्रयास कर रहा है।

असीमा खातून (25) का किंग सऊद हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। किसी अनजान आदमी ने उसकी मां को फोन करके बताया की उसकी मौत हो चुकी है। आरोप है कि आशिमा को इस हद तक प्रताड़ित किया गया कि हॉस्पिटल में घावों के इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया।

असिमा की मां गौशिया ख़ातून का कहना है कि उनकी बेटी बाहर काम करने और कमाने के लिए गई थी लेकिन जैसे ही वहां पहुंची उसे बंद कर दिया गया। उसे खाना नहीं दिया जाता था वह बहुत रोती थी।

दाबीरपुरा की शाह कॉलोनी में रहने वाली आशिमा को दिसंबर 2015 में एक एजेंट की माध्यम से रियाद में नौकरी मिली थी। सरकारने घरेलू कामकाज के लिये वीजा देना बंद कर दिया है ऐसे में उसे 90 दिन के बिजनेस वीजा के तहत रियाद भेजा गया था। समय पूरा होने पर उसे गैरकानूनी तौर पर वहां बंधक बना रखा था।

मामले में तेलंगाना सरकार ने केंद्र को चिट्ठी लिखकर असिमा को उसके मालिक के चंगुल से छुड़ाने का आग्रह किया था लेकिन ठीक तीन बाद ही लड़की की मौत की ख़बर आ गई।

पुलिस इंस्पेक्टर जी. रमेश के अनुसार सऊदी अरब कॉन्स्यूलेट को चिट्ठी लिखी गई थी। हम उसके शव को वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं।