Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
हैवानियत : 28 दिन की बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी फरार - Sabguru News
Home India City News हैवानियत : 28 दिन की बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी फरार

हैवानियत : 28 दिन की बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी फरार

0
हैवानियत : 28 दिन की बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी फरार
28 days old baby allegedly raped in bulandshahr district in uttar pradesh
28 days old baby allegedly raped in bulandshahr district in uttar pradesh
28 days old baby allegedly raped in bulandshahr district in uttar pradesh

बुलंदशहर। खुर्जा क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने 28 दिन की बच्ची के साथ बहशियाना हरकत की है। बच्ची के माँ-बाप ने युवक पर बच्ची से दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए खुर्जा थाने में तहरीर दी है।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है, लेकिन मेडिकल रिपोर्ट में आरोपों की पुष्टि नही को सकी है।

खुर्जा एरिया के जक्शन इलाके के एक गाँव में शनिवार को दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। एक माँ ने आरोप लगाया है कि पड़ौसी युवक ने उनकी 28 दिन की मासूम बच्ची के साथ उस वक्त बहशियाना हरकत की जब वह वोट डालने पोलिंग बूथ पर गयी थी।

वोट डालकर जब वह घर पहुंची तो आरोपी बच्ची के पास से तेजी से बाहर की ओर भागा। मैने उसे आवाज भी दी, लेकिन तब तक छत पर मौजूद बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी।

मैने देखा बच्ची लहूलुहान पड़ी थी। मामला पुलिस के पास पहुँचा तो पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 और पास्को एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। आरोपी युवक फरार है इसलिए न तो उसे गिरफ्तार किया जा सका और न ही उससे पूछताछ हो पायी है।


पुलिस की तहकीकात में ये भी सामने आया है कि आरोपी और पीडित बच्ची के पिता के बीच वोटिंग को लेकर तनातनी हुई थी। पुलिस को शक है कि ये मामला दुर्भावना से प्रेरित हो सकता है। वैसे बुलंदशहर में रंजिशन दुष्कर्म या बलात्कार के दर्जनों मामले पहले भी पुलिस के लिए गले की हड्डी बनते रहे है।

एसपी देहात पंकज पांडेय ने बताया कि शुरूआती रिपोर्ट में बच्ची से दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हो सकी है पुलिस ने बच्ची की पैथॉलोजी रिपोर्ट जांच के लिए भिजवायी है।