Home Entertainment Dil Ki Baat 28 फीसदी जीएसटी क्षेत्रीय सिनेमा को तबाह कर देगी : कमल हासन

28 फीसदी जीएसटी क्षेत्रीय सिनेमा को तबाह कर देगी : कमल हासन

0
28 फीसदी जीएसटी क्षेत्रीय सिनेमा को तबाह कर देगी : कमल हासन
28 percent GST will destroy regional cinema : Kamal Haasan
28 percent GST will destroy regional cinema : Kamal Haasan
28 percent GST will destroy regional cinema : Kamal Haasan

चेन्नई। अभिनेता व फिल्म निर्माता कमल हासन ने शुक्रवार को एक भारत, एक कर जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) शासन का स्वागत किया, लेकिन कहा कि 28 फीसदी कर के कारण क्षेत्रीय सिनेमा तबाह हो जाएगा।

कमल ने कहा कि हम तहे-ए-दिल से जीएसटी और एक भारत, एक कर का स्वागत करते हैं। लेकिन वर्तमान दरों को संशोधित करने की जरूरत है, नहीं तो यह क्षेत्रीय सिनेमा को तबाह कर देगी। उन्होंने वित्तमंत्री से सिनेमा उद्योग पर सेवा कर को घटाने का अनुरोध किया।

बॉलीवुड की हॉट न्यूज के लिए यहां क्लीक करें
सलमान के कहने पर सोनाक्षी सिन्हा हुई थीं 30 किलो हल्की
प्रियंका चोपड़ा को हेयर एक्सटेंशन का दुख

उन्होंने कहा कि उद्योग की तरफ से हमने जीएसटी की दर को 12-15 फीसदी रखने का आग्रह किया है। वर्तमान दर पर मैं इतना कर नहीं चुका सकता और मुझे बाहर निकलने पर मजबूर होना पड़ेगा। हमें याद रखना चाहिए कि यह ईस्ट इंडिया कंपनी का दौर नहीं है।

कमल ने कहा कि हॉलीवुड, वॉलीवुड और क्षेत्रीय सिनेमा पर एक ही तरह से कर नहीं लगाया जा सकता। उन्होंने कहा कि उद्योगों में फिल्म टिकटों को आवश्यक सेवाओं की तरह तय नहीं किया जा सकता।