Home World Europe/America बराक ओबामा ने 3डी प्रेजिडेंशियल केंद्र का शिलान्यास किया

बराक ओबामा ने 3डी प्रेजिडेंशियल केंद्र का शिलान्यास किया

0
बराक ओबामा ने 3डी प्रेजिडेंशियल केंद्र का शिलान्यास किया
3D model of Barack Obama presidential center unveiled in chicago
3D model of Barack Obama presidential center unveiled in chicago
3D model of Barack Obama presidential center unveiled in chicago

शिकागो। अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ने शिकागो में एक 3डी प्रेजिडेंशियल केंद्र का शिलान्यास किया।

ओबामा और मिशेल ने बुधवार को दक्षिणी शिकागो में प्रेजिडेंशियल सेंटर के शिलान्यास के मौके पर शिरकत की। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।

ओबामा ने कहा कि इस सेंटर का निर्माण तीन साल में पूरा होगा और इससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा।

इस सेंटर में तीन इमारतें होंगी जिसमें एक संग्रहालय, फोरम और एक पुस्तकालय होगा। यह सार्वजनिक रूप से लोगों के लिए खुला रहेगा।

ओबामा ने कहा कि यह इस समुदाय के लिए एक बदलाव का अवसर बनने जा रहा है। यह सिर्फ इमारत या पार्क नहीं है बल्कि सुनहरे भविष्य का हब है। इसका डिजाइन टॉड विलियम्स और बिली सेन ने तैयार किया है।