Home India नक्सलवादियों ने की 4 गांव वालों की हत्या, गढ़चिरोली में तनाव

नक्सलवादियों ने की 4 गांव वालों की हत्या, गढ़चिरोली में तनाव

0
नक्सलवादियों ने की 4 गांव वालों की हत्या, गढ़चिरोली में तनाव
4 villagers killed by Naxals in Gadchiroli
4 villagers killed by Naxals in Gadchiroli
4 villagers killed by Naxals in Gadchiroli

मुंबई। गढ़चिरोली जिले में शुक्रवार को नक्सलवादियों ने 4 गांव वालों की जघन्य हत्या कर दी है। यह सभी हत्याएं पिछले 24 घंटे के अंदर की गई हैं। इससे गढ़चिरोली जिले में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है और सर्वत्र तनाव व्याप्त है।

मिली जानकारी के अनुसार नक्सलवादियों ने गढ़चिरोली जिले में स्थित अहेरी में रुमालकसा नामक गांव में रहने वाले गांव वासी लटा मडावी की जघन्य हत्या कर दी है। इसी प्रकार नक्सलवादियों ने गुर्जा में रहने वाले पदाडी अत्राम की हत्या कर दी है।

नक्सलवादियों ने अलोंडी गांव के निवासी तलवार सहाय हुंजाम नामक आदिवासी की हत्या की गई है। नक्सलवादियों ने इसी इलाके के एक ग्रामीण की भी हत्या कर दी गई है । इस ग्रामीण के नाम का पता नहीं चल सका है। इस मामले की जांच जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार आज ही शुक्रवार को राज्यपाल विद्यासागर राव व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी सहित समूचा प्रशासन गढ़चिरोली जिले में स्थित गोदावरी नदी में बने पुल का उद्घाटन कर रहे थे।

उसी समय नक्सलवादियों ने यहां 4 ग्रामीणों की हत्या कर प्रशासन को चुनौती दे दी। बता दें कि पिछले सप्ताह नक्सलवादियों ने यह सूरजगढ़ खदान प्रोजेक्ट में अपना विरोध जताते हुए तकरीबन 60 गाड़ियों को जला दिया था। लेकिन इसके बाद भी सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया था।

जानकारी के मुताबिक गढ़चिरोली में लौह खनिज का भंडार है और इसके उत्खनन करने का काम पिछली सरकार ने सूरजगढ़ प्रोजेक्ट को दिया था। लेकिन नक्सलवादियों ने इसका तीव्र विरोध किया था। बताया जा रहा है कि नक्सलवादी इसी प्रोजेक्टका विरोध कर रहे हैं।