Home Business स्मार्टफोन रेडमी नोट 4जी, 6 सैकेंड में सारा स्टाक खत्म

स्मार्टफोन रेडमी नोट 4जी, 6 सैकेंड में सारा स्टाक खत्म

0
40,000 xiaomi redmi note 4G smartphones go out of stock in 6 seconds
40,000 xiaomi redmi note 4G smartphones go out of stock in 6 seconds

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की कंपनी शियोमी के नए स्मार्टफोन रेडमी नोट 4 जी को भी भारतीय बाजार में जबरदस्त सफलता मिली है और मंगलवार को पहले ही दिन 40 हजार रेडमी नोट 4 जी पलक झपकते बिक गए।

कंपनी ने जारी बयान में बताया कि मंगलवार दोपहर दो बजे फ्लिपकार्टपर इसकी बिक्री शुरू हुई और मात्र छह सेंकेड में स्टाक समाप्त हो गया। इसकी कीमत 9999 रूपए है।

शियोमी इंडिया के प्रमुख मनु कुमार जैन ने बिक्री के तुरंत बाद कहाकि इसकी अगली बिक्री छह जनवरी को की जाएगी जिसके लिए पंजीयन मंगलवार शाम छह बजे से शुरू कर दिया गया।

हाल ही में शियोमी के हैंड सेट पर न्यायालय ने अस्थाईरूप से भारत में बिक्री और विपणन पर प्रतिबंध लगाया था। लेकिन बाद में इसकी बिक्री और विपणन की अनुमति मिल गई थी। शियोमी रेडमी नोट 4 जी एंड्रोयड 4.4.2 किटकैट आपरेटिंग सिस्टम और एक सिम वाला है। शेष फीचर्स रेडमी 3 जी वाले ही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here