Home World Asia News चीन में फिर तूफान, 42 लोगों की मौत

चीन में फिर तूफान, 42 लोगों की मौत

0
चीन में फिर तूफान, 42 लोगों की मौत
42 dead, 74 missing in central, north china storm
42 dead, 74 missing in central, north china storm
42 dead, 74 missing in central, north china storm

बीजिंग। चीन में तूफान, बाढ़ और उनके कारण होने वाले नुकसान का सिलसिला थमा नहीं है। हाल ही में तूफान और बाढ़ के नए मामले में 42 और लोगों की मौत हो गई है।

प्रांतीय नागरिक मामले के विभाग ने गुरुवार को बताया कि उत्तरी चीन के हेबेई प्रांत में बुधवार सुबह से लगातार तेज बारिश जारी है, जिसके कारण अब तक 30 लोग मारे जा चुके हैं और 68 व्यक्ति लापता हैं। बाढ़ के कारण 1,639,00 लोगों को घर छोड़ना पड़ा है।

विभाग को मिली रिपोर्ट के अनुसार, बाढ़ और भूस्खलन से 47,713 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं और 354,600 हेक्टेयर क्षेत्र में लगी फसल बर्बाद हो गई है। गुरुवार को दोपहर तक भारी बारिश के कारण 4.75 अरब युआन की आर्थिक हानि हुई है।

सबसे ज्यादा प्रभावित हानडान, शिंगताई और हेबेई की राजधानी शिजियाझुआंग शहरों में राहत सामग्री का वितरण किया गया है, जिसमें तंबू, रजाई और कपड़े शामिल हैं। पड़ोसी हेनान प्रांत में 12 लोगों के आपदा में मरने की पुष्टि हुई है।

प्रांतीय खाद्य नियंत्रण मुख्यालय ने यह जानकारी दी। तूफान के कारण 105,000 लोगों को घर छोड़कर सुरक्षित जगहों पर जाना पड़ा, 2,110 घर जमींदोज हो गए, जबकि 20,720 हेक्टेयर की फसल भी बर्बाद हो गई है।