Home Headlines सीरिया में मस्जिद पर हवाई हमले में 42 मरे

सीरिया में मस्जिद पर हवाई हमले में 42 मरे

0
सीरिया में मस्जिद पर हवाई हमले में 42 मरे
42 killed in airstrike on syrian mosque, rights office reports
42 killed in airstrike on syrian mosque, rights office reports
42 killed in airstrike on syrian mosque, rights office reports

दमिश्क। उत्तरी सीरिया में एक विद्रोही बहुल गांव की मस्जिद पर हुए हवाई हमले में कम से कम 42 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। मरने वालों में अधिकांश आम नागरिक थे। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से शुक्रवार को मिली।

मानवाधिकार के लिए काम करने वाली एक संस्था के अनुसार, हवाई हमला अलेप्पो प्रांत के जिनेह गांव में उस समय हुआ जब मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए वहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हुए थे।

अमरीकी सेना ने इस भयानक हवाई हमले की जिम्मेवारी ली है, लेकिन उसका उद्देश्य उत्तरी सीरिया में अलकायदा के बैठक स्थल को निशाना बनाना था। हालांकि अमरीकी सेना ने कहा है कि वह इस घटना की जांच करेगी।

अमरीकी सेना के कर्नल जॉन जे. थॉमस ने कहा कि हमने मस्जिद को निशाना नहीं बनाया था, लेकिन मस्जिद से 15 मीटर दूर जिस मकान को निशाना बनाया था वह अलकायदा के लड़ाकों के मिलने की जगह थी।

उल्लेखनीय है कि सीरिया में छह वर्षों से चल रहे गृह युद्ध में अब तक तीन लाख बीस हजार लोग मारे जा चुके हैं। राष्ट्रपति असद की सेना को जहां रूस और ईरान का समर्थन प्राप्त है, वहीं विद्रोहियों को अमरीका से हर संभव सहायता मिल रही है।