Home World Asia News अफगानिस्तान : सैन्य अड्ड़े पर तालिबान के हमले में 43 सैनिक मरे

अफगानिस्तान : सैन्य अड्ड़े पर तालिबान के हमले में 43 सैनिक मरे

0
अफगानिस्तान : सैन्य अड्ड़े पर तालिबान के हमले में 43 सैनिक मरे
43 soldiers killed in Taliban attack on Afghan military base
43 soldiers killed in Taliban attack on Afghan military base
43 soldiers killed in Taliban attack on Afghan military base

काबुल। अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में एक सैन्य अड्डे पर गुरुवार को तालिबान द्वारा किए गए हमले में कम से कम 43 सैनिक मारे गए और नौ अन्य घायल हो गए।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मुहम्मद रादमानीश ने समाचार एजेंसी एफे न्यूज को बताया कि माइवंड जिले के सैन्य अड्डे पर एक आत्मघाती हमलावार ने एक वाहन को विस्फोट से उड़ा दिया। इसके बाद शिविर में तैनात सैनिकों के साथ सश संघर्ष हुआ।

मंत्रालय ने कहा कि हमले के वक्त अड्डे पर 60 सैनिक मौजूद थे, जिसमें से 43 मारे गए, 9 घायल हुए और 6 लापता हैं। सेना ने अड्डे पर दोबारा से नियंत्रण कर लिया है।

तालिबान प्रवक्ता यूसुफ अहमदी ने हमले की जिम्मेदारी ली है और कहा है कि इस हमले में 60 सैनिक मारे गए हैं और 5 बख्तरबंद वाहन तबाह हुए हैं। अफगान बलों पर इस हफ्ते किया गया यह तीसरा सबसे बड़ा हमला है।

तालिबान द्वारा यह हमला पूर्वी पक्तिया और पड़ोसी गजनी प्रांतों पर किए गए दो बड़े पैमाने पर समन्वित हमले के बाद किया गया है। पिछले दोनों हमलों में 70 से ज्यादा लोग मारे गए और 170 से अधिक अन्य घायल हो गए थे।