Home World Asia News चीन में 46 सैन्य अधिकारी किए गए दंडित

चीन में 46 सैन्य अधिकारी किए गए दंडित

0
चीन में 46 सैन्य अधिकारी किए गए दंडित
46 military officers punished for discipline violations in China
46 military officers punished for discipline violations in China
46 military officers punished for discipline violations in China

बीजिंग। चीन में अनुशासनहीनता के 10 मामलों में संलिप्त 46 सैन्य अधिकारियों को एक साथ दंडित किया गया है। यह जानकारी बुधवार को सैन्य निरीक्षकों ने दी।

केंद्रीय सैन्य आयोग के तहत अनुशासन एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार इन उल्लंघनों में फर्जी प्रतिपूर्ति, निजी अतिथियों के सत्कार में सार्वजनिक धन के उपयोग, तय मानक से अधिक स्वागत और भोज पर खर्च तथा निजी कार्यों के लिए सरकारी कार के इस्तेमाल भी हैं।

इन मामलों में सीधे तौर पर संलिप्त नहीं रहने वाले 19 अधिकारियों को प्रभावी तरीके से सहयोगियों की निगरानी करने में विफल रहने पर दंडित किया गया है। सैन्य निरीक्षकों ने नए साल में इन मामलों का पता लगाया था।

अनुशासन एजेंसी के अनुसार ये मामले दर्शाते हैं कि अधिकारियों के नैतिक पतन और फिजूलखर्च को रोकने के लिए अभियान के बावजूद चीनी अधिकारी संयम नहीं बरत रहे हैं। एजेंसी ने भविष्य में निगरानी और बढ़ाने एवं कड़े दंड देने का संकल्प व्यक्त किया।