Home Business ओबामा प्रशासन ने संरा ग्रीन क्लाइमेट फंड में 50 करोड़ डॉलर का वित्तीय सहयोग दिया

ओबामा प्रशासन ने संरा ग्रीन क्लाइमेट फंड में 50 करोड़ डॉलर का वित्तीय सहयोग दिया

0
ओबामा प्रशासन ने संरा ग्रीन क्लाइमेट फंड में 50 करोड़ डॉलर का वित्तीय सहयोग दिया
$ 50 million in financial support of the UN Green Climate Fund
$ 50 million in financial support of the UN Green Climate Fund
$ 50 million in financial support of the UN Green Climate Fund

वाशिंगटन। अमेरिका के निवर्तमान ओबामा प्रशासन ने डोनाल्ड ट्रंप के पदभार संभालने से पहले संयुक्त राष्ट्र ग्रीन क्लामेट फंड को 50 करोड़ डॉलर का सहयोग करने की घोषणा की है।

ओबामा प्रशासन में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने एक बयान देते हुए बताया कि, 50 करोड़ डालर के भुगतान की घोषणा की। संयुक्त राष्ट्र ग्रीन क्लाइमेट फंड को अमेरिका ने दूसरी बार वित्तीय सहयोग दिया है।

संरा ग्रीन क्लाइमेट फंड का गठन दुनिया भर के गरीब देशों में जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से किया गया है।

पेरिस समझौता वर्ष 2015 के अंत में किया गया था जिसे ओबामा प्रशासन की एक सफलता बताया गया था, जबकि ट्रंप ने जलवायु परिवर्तन को एक ‘हौवा’ करार दिया था।

ओबामा प्रशासन ने सीओपी-21 समझौता पारित होने से करीब एक साल पहले वर्ष 2014 में इस कोष में तीन अरब डालर का वित्तीय सहयोग देने की घोषणा की थी।

हालांकि डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनाव अभियान के दौरान जलवायु परिवर्तन को चीन द्वारा पैदा किया गया एक ‘हौवा’ बताया था और ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने संबंधी अमेरिका की प्रतिबद्धताओं को पूरा नहीं करने की बात कही थी।