Home Breaking विराट कोहली ने की मोहम्मद अजहरुद्दीन के रिकॉर्ड की बराबरी

विराट कोहली ने की मोहम्मद अजहरुद्दीन के रिकॉर्ड की बराबरी

0
विराट कोहली ने की मोहम्मद अजहरुद्दीन के रिकॉर्ड की बराबरी
5th test : captain Virat Kohli Equals Mohammad Azharuddin's record in chennai
5th test : captain Virat Kohli Equals Mohammad Azharuddin's record in chennai
5th test : captain Virat Kohli Equals Mohammad Azharuddin’s record in chennai

नई दिल्ली। चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड को एक पारी और 75 रन से हराने के साथ ही विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में 14वीं जीत हासिल कर पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

विराट ने पिछले डेढ़ साल में 14 जीत हासिल की है। उनकी कप्तानी में भारत ने श्रीलंका को 2-1, दक्षिण अफ्रीका को 3-0, वेस्टइंडडीज को 2-0, न्यूजीलैंड को 3-0 और इंग्लैंड को 4-0 से धो डाला।

अजहर ने 1990 से 1999 तक अपने करियर में 47 टेस्टों में भारत की कप्तानी की जिनमें से उन्होंने 14 जीते, 14 हारे और 19 टेस्ट ड्रॉ रहे जबकि विराट ने 22 टेस्ट में ही 14 में जीत हासिल की, दो हारे और छह ड्रॉ खेले।

विराट से आगे अब सौरभ गांगुली और महेन्द्र सिंह धोनी ही हैं। गांगुली ने अपनी कप्तानी में 49 टेस्टों में 21 जीते जबकि धोनी ने 60 टेस्टों में 27 मैच जीते।

कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके अश्विन

दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन चेन्नई में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट में पूर्व भारतीय कप्तान और तेज गेंदबाज कपिल देव का एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक 75 विकेट लेने का रिकार्ड तोड़ने से चूक गए। अश्विन ने इस सीरीज में कुल 28 विकेट और 2016 में कुल 72 विकेट लिए।

अश्विन ने पांचवें टेस्ट से पहले तक चार मैचों में 27 विकेट हासिल किए थे और इस साल उनके विकेटों की संख्या 71 पहुंच चुकी थी। उन्हें कपिल का रिकार्ड तोड़ने के लिए पांच विकेट की जरूरत थी लेकिन अश्विन को पहली पारी में एक विकेट और दूसरी पारी में कोई विकेट नहीं मिला।

कपिल ने 1983 में 18 मैचों में 75 विकेट हासिल किए थे जबकि अश्विन ने 2016 में 12 मैचों में 23.90 के औसत से 72 विकेट लिए जो इस साल किसी भी गेंदबाज से बेहतर है।

यह भी पढें

भारत ने इंग्लैंड को फिर हराया, श्रृंखला 4-0 से जीती