Home World Asia News पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आत्मघाती हमला, 7 की मौत

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आत्मघाती हमला, 7 की मौत

0
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आत्मघाती हमला, 7 की मौत
7 killed in pakistan as blast hits punjab home minister's office
7 killed in pakistan as blast hits punjab home minister's office
7 killed in pakistan as blast hits punjab home minister’s office

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गृह मंत्री रिटायर्ड कर्नल शूजा ख़ानज़ादा के राजनीतिक दफ़्तर के बाहर आत्मघाती हमले करीब 7 लोग मारे गए। धमाका इतना जोरदार था कि दफ्तर की छत गिर गई, जिसमें गृह मंत्री समेत कई लोग मलबे में दब गए।

हमला उस वक्त हुआ जब गृह मंत्री के दफ्तर में बैठक चल रही थी, उस दौरान कई लोग दफ्तर में मौजूद थे। पंजाब के गृह मंत्री के दफ्तर इस हमले की पुष्टि की है।

जानकारी में बताया गया कि गृह मंत्री शुजा खानजादा भी इसमें घायल हुए हैं। पुलिस और रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। गृह मंत्री चौधरी निसार ने रेस्क्यू के लिए एक हेलिकॉप्टर भी भेजा है। वहीं प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने हमले की निंदा की है।

जानकारी हो कि, शुजा खानजादा को अक्टूबर 2014 में पंजाब प्रांत का गृह मंत्री बनाया गया था। इससे पहले वे पंजाब के प्रांतीय मंत्री और मुख्यमंत्री के सलाहकार रह चुके हैं।