Home Entertainment सेठजी के बाजी के लिए हुए 8000 ऑडिशन

सेठजी के बाजी के लिए हुए 8000 ऑडिशन

0
सेठजी के बाजी के लिए हुए 8000 ऑडिशन

टीवी शोज में रोल के लिए आॅडिशन तो होते रहते है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि जी टीवी पर प्रसारित हो रहे शो सेठजी में बाजी के किरदार के लिए 8000 लोगों का ऑडिशन हुआ था। खास बात यह है कि बाजी का इस किरदार के लिए मेकर्स ने पूरे आठ हजार लोगों का ऑडिशन लिया था और अविनाश बेस्ट पाए गए।

महिलाओं को सकारात्मक रूप में पेश करने वाले किरदार पसंद :…

मोनालिसा ने अपने वर्कआउट की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर किया शेयर

रायपुर के अविनाश ने इससे पहले कई टेलीविजन शोज और विज्ञापनों में ऑडिशंस दिए थे, लेकिन उन्हें यह पहला बड़ा मौका मिला है। अविनाश इस किरदार के लिए पिछले साल ही चयनित हुए। खास बात यह है कि बाजी का इस किरदार के लिए मेकर्स ने पूरे आठ हजार लोगों का ऑडिशन लिया था और अविनाश बेस्ट पाए गए।

दरअसल शो में ऐसे एक्टर की तलाश थी, जो कि युवा तो हों, मगर वह कद काठी में मस्क्युलर भी नजर आए। इस बारे में अविनाश कहते हैं ’20 साल की उम्र में एक पहलवान की भूमिका निभानी कठिन तो थी लेकिन मुझे मेकर्स की तरफ से काफी सपोर्ट मिला।’ अविनाश बताते हैं कि वह पिछले साल ही मुंबई शिफ्ट हुए हैं। इस रोल के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है। शो में बाजी राव सेठजी की तीसरे बेटे के रूप में नजर आ रहें है।