Home World Asia News इंडोनेशियाई द्वीप के पास डूबती नौका से 97 लोगों को बचाया गया

इंडोनेशियाई द्वीप के पास डूबती नौका से 97 लोगों को बचाया गया

0
इंडोनेशियाई द्वीप के पास डूबती नौका से 97 लोगों को बचाया गया
97 people rescued from sinking ferry near Indonesia's batam
97 people rescued from sinking ferry near Indonesia's batam
97 people rescued from sinking ferry near Indonesia’s batam

सिंगापुर। इंडोनेशियाई द्वीप के पास समुद्र में डूबती एक नौका से 97 लोगों को बचा लिया गया है। यह नौका किसी तैरती वस्तु से टकरा जाने के कारण डूबने लगी थी।

सिंगापुर के समुद्र एवं पत्तन प्राधिकरण (एमपीए) के अधिकारियों ने  कहा कि बीती रात इंडोनेशिया की एक नौका ‘सी प्रिंस’ के बाटम से सिंगापुर के लिए रवाना हुई,जिसके बाद यह नौका समुद्र में किसी तैरती वस्तु से टकरा जाने के बाद डूबने लगी।

इसके बाद नौका संचालक ने दो अन्य नौकाओं को मदद के लिए बुलाया जिन्होंने सभी 97 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को बचा लिया और वापस उन्हें बाटम में नोंगसापुरा नौका टर्मिनल में ले गए।

गौरतलब है कि इंडोनेशियाई द्वीप का यह बाटम सिंगापुर से करीब 40 मिनट की दूरी पर स्थित एक मशहूर रिजॉर्ट द्वीप है।