हैदराबाद। हाल ही में एक आईएसआईएस में शामिल होने जा रही एक युवती अपने घर लौट आई है। युवती ने कतर में अपने एक साथी के साथ तुर्की के रास्ते इराक जाने का फैसला लिया था जिसे बाद में उसने बदल दिया। हालांकि खुफिया विभाग की उस पर नज़र पड़ गई।
मामले में हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर एम महेंद्र रेड्डी ने बताया कि युवती का आईएस से कोई सीधा संबंध नही था। वह केवल इसमें शामिल होने गई थी और वह इस्लामिक स्टेट में ना तो शामिल हुई और ना ही उसने किसी तरह की ट्रेनिंग ली। साथ ही वह अपनी इच्छा से वापिस लौटी है। हालांकि उन्होंने इसकी पहचान जाहिर करने से इंकार कर दिया है।
बताया जा रहा है कि यह युवती सोशियल नेटवर्किंग साईटों के माध्यम से आईएस के संपर्क में आई थी। युवती पिछले दस साल से कतर की राजधानी दोहा में रह रही थी।