Home Latest news ऐसे बनाएं आंवले की केन्डी

ऐसे बनाएं आंवले की केन्डी

0
ऐसे बनाएं आंवले की केन्डी
aawla recipe in hindi

 

aawla recipe in hindi
aawla recipe in hindi

स्वाथय के लिए आंवला बहुत ही लाभकारी होता है। लेकिन उन्हें किस किस तरीके के से हम बना सकते है। तो आज आपको आंवले की केन्डी बंनाने की विधि बताते है। जो की खाने मैं बहुत ही स्वादिष्ट होती है ।

आइए आपको बताते हैं आंवले की कैंडी बनाने की विधि….

सामग्री :-

आंवला – आधा किलो
चीनी – 400 ग्राम

विधि :-

सबसे पहले आंवलों को साफ पानी से धो लें और इन्हें हल्का उबाल लें, इन्हें पानी से निकालकर अलग करके ठंडा होने दें और इसके बाद इनमें से गुठली निकाल दें।

अब इन आंवलों को एक डब्बे में भरें और इन पर चीनी डाल दें। अब इस जार को कुछ दिनों तक धूप में रखें। चीनी अपने आप पिघल जाएगी, जब आंवलों में चीनी अच्छे से भर जाएगी तब आंवले अपने आप जार के नीचे बैठ जाएंगे।

इसके बाद बची हुई चाशनी को छान लें और टुकड़ों को थाली में रखकर इन्हें अच्छे से धूप में सुखा लें। करीब 50 ग्राम चीनी पाउडर इन आंवलों के टुकड़ों में मिला लें, कैंडी बनकर तैयार है। आप इसे कभी भी खा सकते हैं।

ये भी पढ़े