रोहतक। देश की राजधानी से महज 83 किलोमीटर दूर हरियाणा के रोहतक में बलात्कार और हत्या की दिल दहलाने देने वाली घटना के बाद लोग युवती के बर्बर हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर सड़क पर उतर आए हैं। दरिदंगी की इस वारदात ने दिल्ली के निर्भया कांड के जख्मों को फिर से कुरेद दिया है।
पुलिस के मुताबिक 4 फरवरी को पास के एक गांव के खेत में युवती का शव बुरी हालत में मिला। शव को जानवरों ने नोंच लिया था। तफ्तीश में ये सामने आया कि मृतका मूल रूप से नेपाल की रहने वाली है और इलाज कराने के लिए अपनी बहन के पास रोहतक आई थी।
28 वर्षीय मृतका 1 फरवरी से लापता थी और उसके परिजनों की ओर से उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी लिखाई गई थी। पुलिस पहले तो लापता लड़की के बारे में कोई जानकारी नहीं जुटा पाई और अब बलात्कार के आरोपी उसकी गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस ने जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है। पुलिस ने आरोपियों का सुराग देने वाले के लिए एक लाख के इनाम की भी घोषणा की है।
पुलिस अपने काम में लग गई है। हैवानों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी की जा रही है लेकिन अभी तक जांच एजेंसियों के हाथ कुछ भी नहीं लगा है। इस घटना ने एक बार फिर देश में कानून-व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया हैं। दरिंदों की तलाश की जारी है। वो दरिंदे, जिनके खौफनाक हरकतों ने दिल्ली के निर्भया कांड की यादें ताजा कर दी हैं।
रोहतक के एसएसपी शशांक आनंद के मुताबिक SIT ने आरोपियों की धर पकड़ के लिए मौका-ए-वारदात के आसपास के लाखों मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर डाल दिया है। SIT की तफ्तीश का दायरा खास तौर पर न्यू चिन्योट कॉलोनी और बहुअकबरपुर में हैं।
पुलिस को शक है कि इस वारदात में किसी करीबी व्यक्ति का हाथ हो सकता है। इस बीच हरियाणा महिला आयोग की टीम रोहतक पहुंची और पीड़ित परिवार से मुलाकात की। महिला आयोग ने परिवारवालों को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। इस मामले में हरियाणा महिला आयोग ने पुलिस के रवैए पर सवाल उठाए हैं। राज्य के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ और रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।