Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
स्पा पार्लर की आड में देह व्यापार | sex racket in jaipur
Home Breaking स्पा पार्लर की आड में जिस्म का धंधा, 3 युवतियों समेत 4 अरेस्ट

स्पा पार्लर की आड में जिस्म का धंधा, 3 युवतियों समेत 4 अरेस्ट

0
स्पा पार्लर की आड में जिस्म का धंधा, 3 युवतियों समेत 4 अरेस्ट
jaipur police bust sex racket into spa massage parlour at vaishali nagar, 4 arrested among 3 girls
jaipur police bust sex racket into spa massage parlour at vaishali nagar, 4 arrested among 3 girls
jaipur police bust sex racket into spa massage parlour at vaishali nagar, 4 arrested among 3 girls

जयपुर। राजस्थान की राजधानी गुलाबी नगर में फल फूल रहे देह व्यापार के एक और मामले का रविवार शाम पर्दाफाश हुआ। वैशाली नगर थाना पुलिस ने स्पा पार्लर की आड़ में चल रहे गंदे खेल का भंडाफोड किया। इस स्पा पार्लर  से देह व्यापार में लिप्त तीन युवतियों समेत 4 जनों को अरेस्ट किया गया।

प्रोबेशनर आरपीएस संध्या यादव के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए एसीपी रामावतार सोनी ने बताया कि वैशाली नगर स्थित आम्रपाली सर्किल के पास बी क्राउन स्पा पार्लर पर देह कारोबार की सूचना मिली थी।

सेक्स रैकेट की न्यूज पढने के लिए यहां क्लीक करें
पडोसी के साथ मिलकर पत्नी कर रही ‘गंदा धंधा’, पति परेशान
मां-बाप ने बच्ची से करवाया देह कारोबार, पांच बार अबॉर्शन

सूचना के आधार पर योजना बनाई गई और पार्लर पर बोगस ग्राहक बनाकर भेजा गया। मामला सही पाए जाने पर कार्रवाई की गई।

मस्तीभरे वीडियो देखने के लिए यहां क्लीक करें

उन्होंने बताया कि मौके पर स्पा पार्लर से मणिपुर, मुंबई, दिल्ली निवासी तीन युवतियों तथा सहायक मैनेजर राकेश को अरेस्ट कर लिया गया। पार्लर के मैनेजर का नाम भी सामने आ रहा है। दस्तावेजों यह स्पा सेंटर मार्च से चलना बताया गया है ​जबकि कई साल से चल रहा है।