Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
funny jokes in hindi
Home Humor व्हाट्सप्प जोक्स

व्हाट्सप्प जोक्स

0
व्हाट्सप्प जोक्स
Now I will not talk about marrying any girl
funny jokes in hindi
funny jokes in hindi

मोनू सोनू को प्रवचन देते हुए…

जब तुम रात को सच्चे दिल से सोने की कोशिश करते हो तो…

वाईफाई और 3जी की तेज स्पीड तुम्हें जगाने की पूरी साजिश करती है.

————

पिंटू का मैथ्स का एग्जाम था, लेकिन वो एग्जाम के दौरान डांस करने लगा.

एग्जामिनर: ये क्या कर रहे हो तुम?

पिंटू: मैम,

मेरे सर ने कहा था कि हर स्टेप के मार्क्Xzwj;स मिलेंगे.
————–

अचानक रात को 2 बजे पत्नी ने पति को नींद से जगाया…

पत्नी: फिल्म त्रिदेव में कौन-कौन सी हीरोइन थीं?

पति: माधुरी दीक्षित, संगीता बिजलानी और सोनम.

पत्नी: फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में काजोल का क्या नाम था?

पति: सिमरन.

पत्नी: सामने वाले फ्लैट में आई रीना को सोसाइटी में आए कितना टाइम हुआ है?

पति: दो महीने.

पत्नी: वो पड़ोस वाली लाइन में नई रीना आई है उन्होंने 3 दिन पहले कौन सी साड़ी पहनी थी?

पति: पिंक.

पति: लेकिन तुम ये सब क्यों पूछ रही हो?

पत्नी: आज मेरा बर्थडे था.

(सन्नाटा)