Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सुंदरता एवं लज्जा का प्रतीक होता है कन्या लग्न में जन्मा जातक - Sabguru News
Home Headlines सुंदरता एवं लज्जा का प्रतीक होता है कन्या लग्न में जन्मा जातक

सुंदरता एवं लज्जा का प्रतीक होता है कन्या लग्न में जन्मा जातक

0
सुंदरता एवं लज्जा का प्रतीक होता है कन्या लग्न में जन्मा जातक
horoscope : birth in kanya lagna
horoscope : birth in kanya lagna
horoscope : birth in kanya lagna

भोपाल। व्यक्ति के गुण-दोषों का निर्धारण उसके जन्म के साथ ही हो जाता है। इस संबंध में ज्योतिषशास्त्र में सारी जानकारी मिल जाती है। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक जातक के सौंदर्य का राज उसके कन्या लग्न में होता है।

कन्या राशि में जन्मा जातक सुंदरता और लज्जा का प्रतीक होता है। ऐसा व्यक्ति कोमल, सत्य व्यवहार वाला, शास्त्र मर्मज्ञ, कला निपुण, विलासप्रिय, विद्वान और धार्मिक होता हैै।
ज्योतिषीय दृष्टि से यदि जन्म लग्न कुंभ हो या कुंभ राशि में चंद्रमा हो, तो कंठ बहुत बड़ा होता है तथा पैर, कमर, जांघ, चेहरा आदि बड़े होते हैं साथ ही खूबसूरत फूल, सुनहरे लेप आदि वस्तुओं तथा बंधु-बांधवों का प्रेमी होता है।

ज्योतिषीय मतानुसार ऐसे व्यक्ति का कभी बहुत भाग्योदय हो जाए, कभी बहुत धन-संचय हो जाए और कभी भाग्य और धन क्षय भी कम हो जाता है।
इसी प्रकार मकर जन्म लग्न हो या मकर राशि में चंद्रमा हो, वह दिखने में आर्कषक होता है और इनकी आंखे इनकी सुंदरता को बढ़ाने वाली होती हैं, लेकिन यह लज्जा शून्य होते हैं। मीन लग्न वाला जातक वस्त्रों का बहुत शौकीन होता है तथा धन लोभी होता है।