नई दिल्ली। अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन के उस विज्ञापन को कंपनी ने हटाने का फैसला लिया है। जिसमें ऐश्वर्या एक काले बच्चे के साथ नजर आ रही थी। जिसका सामाजिक कार्यकत्र्ताओं ने काफी विरोध किया था।
विज्ञापन के लिए कंपनी ने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए न केवल माफी मांगी है,बल्कि वे बालश्रम को रोकने के लिए आगे आए है।
इस विज्ञापन में ऐशवर्या एक गहने पहने हुए नजर आ रही है,एक अश्वेत बच्चा उन्हें पंखा कर रहा है। ऐश्वर्या का यह विज्ञापन जैसे ही आया इस पर विवाद खड़ा हो गया।
सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस विज्ञापन पर आपत्ति जताते हुए इसे नस्लभेदी और बालश्रम को बढ़ावा देने वाला विज्ञापन बताया है।
विज्ञापन के लिए कंपनी और ऐश्वर्या दोनों की निंदा होने लगी। जिसके बाद कंपनी ने विज्ञापन हटाने का फैसला किया।