Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
चिली : कैलबुको ज्वालामुखी फटा, हाई अलर्ट जारी - Sabguru News
Home Headlines चिली : कैलबुको ज्वालामुखी फटा, हाई अलर्ट जारी

चिली : कैलबुको ज्वालामुखी फटा, हाई अलर्ट जारी

0
चिली : कैलबुको ज्वालामुखी फटा, हाई अलर्ट जारी
chile's calbuco volcano erupts for first time in over 42 years
chile's calbuco volcano erupts for first time in over 42 years
chile’s calbuco volcano erupts for first time in over 42 years

सेंटियागो। पिछले 42 साल से भी अधिक समय में पहली बार कैलबुको ज्वालामुखी में विस्फोट हो गया जिससे गुबार घनी आबादी वाले पहाड़ी इलाके के ऊपर तक फैल गया।

इस प्राकृतिक आपदा के बाद प्रशासन ने समीपवर्ती एनसेनादा शहर में रह रहे करीब एक हजार पांच सौ लोगों को वहां से हटने का आदेश दिया है और आसपास के दो गांवों के लोगों को भी वहां से हटाया जा रहा है।
वहीं, राष्ट्रीय खनन और भूविज्ञान सर्विस (नेशनल माइनिंग एंड जियोलॉजी सर्विस) ने हाई अलर्ट जारी कर ज्वालामुखी के आसपास जाने पर रोक लगा दी है।
ज्वालामुखी चिली की राजधानी सेंटियागो से एक हजार किमी दूर दक्षिण में प्यूर्तोवराज और प्यूर्तोमोंट शहरों के समीप है।
लॉसवेगास के क्षेत्रीय आपात निदेशक अलेजान्द्रो वेर्जेस ने कहा कि हमारे लिए यह ताज्जुब की बात है। उन्होंने कहा कि इस ज्वालामुखी की किसी विशेष तरह से निगरानी नहीं की जा रही थी।
प्रशासन के अनुसार, ज्वालामुखी से बड़ी मात्रा में धुआं निकलते देखा गया लेकिन अब तक लावा नहीं निकला है।
गौरतलब है कि इससे पहले कैलबुको में 1972 में विस्फोट हुआ था। चिली में 90 सक्रिय ज्वालामुखी हैं। कैलबुको को इनमें से सर्वाधिक खतरनाक तीन ज्वालामुखियों में से एक माना जाता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here