Home Rajasthan Bharatpur भरतपुर : राजधानी एक्सप्रेस का इंजन फेल, घंटों खडी रही

भरतपुर : राजधानी एक्सप्रेस का इंजन फेल, घंटों खडी रही

0
भरतपुर : राजधानी एक्सप्रेस का इंजन फेल, घंटों खडी रही
Mumbai-Delhi Rajdhani comes to halt as engine suffers power failure after hitting cattle
Mumbai-Delhi Rajdhani comes to halt as engine suffers power failure after hitting cattle

भरतपुर। मुम्बई दिल्ली रेलमार्ग पर सोमवार को पॉवर फेल हो जाने के कारण राजधानी एक्सप्रेस को घंटो रेलवे स्टेशन के निकट खडा रहना पडा जिससे इस मार्ग पर चलने वाले अन्य यात्री और मालगाडियों का संचालन प्रभावित हुआ। इसके अलावा इस मार्ग के यात्रियों को भी परेशानी हुई और उनकी यात्रा घंटो देरी से हुई।

बयाना जीआरपी थाना प्रभारी सतीश चतुर्वेदी, आरपीएफ की प्रभारी सुनीता और रेलवे अधिकारियोंं से मिली जानकारी के अनुसार मुम्बई से दिल्ली की ओर जा रहीं राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन की चपेट में सोमवार तडके करीब पौने छ: बजे बयाना डुमरिया रेल्वे स्टेशन के बीच गउघाट चौकी के पास गौवंश आकर इंजन में फंस गया जिससे इंजन बंद हो गया।

उसे स्टार्ट करने का प्रयास किया गया लेकिन इसमें कोई सफलता नहीं मिली बाद में यात्रीगाडी का इंजन खोलकर जोडकर इस ट्रैन को पुन: आगे भेजने का प्रयास किया गया। वह भी विफल रहा। फिर गंगापुर सिटी से एक दूसरा बडा रेल इंजन मंगवाकर और जोडा गया तब जाकर दो इंजनों से इस ट्रैन को खींचकर आगे रवाना किया गया और रेल्वे अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

राजधानी एक्सप्रेस इस दिन सुबह 5.51 बजे बयाना पहुंची जिसे सुबह 9.05 बजे बाद आगे रवाना किया जा सका था। इस दौरान इस मार्ग पर चलने वाली अगस्त सम्पर्क क्रांती एक्सप्रेस,पश्चिम डीलक्स एक्सप्रेस, जनता एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस व सवाईमाधोपुर मथुरा लोकल पैसेंजर ट्रैन सहित कई गाडियां प्रभावित हुई जो दो से तीन घंटे देरी से चली।