Home World Europe/America एलिजाबेथ द्वितीय, मैडोना टैक्स हैवन घोटाले में फंसी

एलिजाबेथ द्वितीय, मैडोना टैक्स हैवन घोटाले में फंसी

0
एलिजाबेथ द्वितीय, मैडोना टैक्स हैवन घोटाले में फंसी
Elizabeth II, bono, Madonna among those implicated in tax haven scandal
Elizabeth II, bono, Madonna among those implicated in tax haven scandal
Elizabeth II, bono, Madonna among those implicated in tax haven scandal

मैड्रिड। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय, कोलम्बिया के राष्ट्रपति जुआन मैनुएल सांतोस और गायक बोनो व गायिका मैडोना उन 127 जानी-मानी अंतर्राष्ट्रीय हस्तियों में शामिल हैं, जिनके तार टैक्स हैवन देशों यानी कम कर वाले देशों से जुड़े हैं।

यह जांच इंटरनेशनल कंसोर्शियम ऑफ इंवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स (आईसीआईजे) ने की है और इसे पैराडाइज पेपर्स कहा जा रहा है, जिसे करीब 100 मीडया संस्थानों के 382 पत्रकारों ने अंजाम दिया, जिन्होंने 1950-2016 की अवधि वाले 1.3 करोड़ से ज्यादा के टैक्स हैवन दस्तावेजों की जांच की है।

विश्वव्यापी टैक्स हैवन की सूची में 19 अधिकार क्षेत्रों के दस्तावेज एप्पलबाई और एशियाटिसी ट्रस्ट लॉ फर्म से लीक हुए हैं, जो जर्मनी के सुड्डेउत्चे जीटंग समाचार पत्र के हाथ लगे हैं, जिसकी जांच आईसीआईजे से करने के लिए कहा गया।