 
                                                    

पके घर में कोई बच्चे है तो ये कुत्ते उनका पुरे टाइम मन बहला सकते है उनका एंटरटेनमेंट करते रहते है. सोशल मीडिया पर डॉग्स के बहुत से फनी वीडियोस अवेलबल है. इनके एक से एक लाजवाब वीडियो की लाइन लगी पड़ी है. लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसा वीडियो लाये है जिसमे आपने कुत्तो के इस टैलेंट को कभी नहीं देखा होगा. वीडियो को देखकर आप भी हंसने पर मजबूर हो जायेंगे. इस वीडियो को फेसबुक पर हॉग नाम के फेसबुक पेज ने शेयर किया है.
https://www.facebook.com/viralhog/videos/1986895118246483/