मुंबई। पालघर में 9 जुलाई को हुई शिक्षक की मौत का सच पुलिस जांच में सोमवार को सामने आया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शिक्षक की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के संग मिलकर ताकिया से मुंह दबाकर की थी। पुलिस ने पत्नी और प्रेमी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है।
मिलि जानकारी के अनुसार हेरिटेज बिल्डिंग में रहनेवाले शिक्षक समीर पिंपले और उनकी पत्नी समिधा दोनों शिक्षक थे। समीर का शव 9 जुलाई को बाथरुम में मिला था।
पुलिस ने उस दौरान इस मौत को नेचुरल डेथ माना था। लेकिन समीर के पिता ने इसे हत्या करार देते हुए समीधा पर हत्या करवाने का शक जताया था।
पिता के बयान के बाद पुलिस ने समीधा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की और उसने कुछ देर की पूछताछ के बाद अपना गुनाह कबूल कर लिया।
जांच में पता चला कि महिला ने उसने अपने प्रेमी संतोष संख्ये के साथ मिलकर समीर की तकिये से मुंह दबाकर हत्या की थी और बाद में शव को बाथरुम में फेंक दिया था।
समिधा का ट्रैवल एजेंट संतोष के साथ कई महीनों से प्रेमप्रसंग चल रहा था। इसको लेकर समीर और उसके बीच में अक्सर झगड़े होते थे।
हत्या के दिन संतोष समीर के घर पर ही मौजूद था। उस दिन समीर का दोनों के साथ विवाद भी हुआ था।