वाराणसी। वाराणसी और मुगलसराय (चन्दौली) को केन्द्र बनाकर इन दिनों बड़े पैमाने पर कछुओं की तस्करी धड़ल्ले से हो रही है। पौरूष शक्ति बढ़ाने के नाम पर बेजुबान कछुओं को कोलकाता में बेचा जा रहा है।
शनिवार को मुखबीर से मिली सूचना पर जीआरपी ने मुगलसराय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 1 पर छापेमारी कर चार तस्करो को गिरफ्तार कर बोरे में रखे दो कुंटल 75 किलो कछुओं को बरामद कर लिया। गिरफ्तार तस्करो दिनेश, किशुन, क्रांति व सूरज निवासी अमेठी को वन अधिनियम की धारा में जेल भेज दिया गया।
इस सम्बन्ध में मुगलसराय के जीआरपी प्रभारी त्रिपुरारी पाण्डेय ने बताया उनकी टीम प्लेटफार्म पर गश्त कर रही थी कि मुखबीर से सूचना मिली की कुछ तस्कर भारी मात्रा में कछुए कोलकाता ले जा रहे है।
इस सूचना पर उनके अगुवाई में पुलिस टीम गश्त और निरीक्षण करते हुए प्लेटफार्म नम्बर 1 पर पहुंची। वहां पर चार युवक बोरा लेकर बैठे थे,शंका होने पर जब पूछा गया तो चारों इधर-उधर की बातें करने लगे।
शक होने पर बोरे को खोला गया तो दुर्लभ प्रजाति के कछुए बरामद किए। चारों से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो चारो ने बताया कि सुल्तानपुर व अमेठी के पोखरे से निकाल कर यहां लाया गया। इन्हें कोलकाता ले जाकर बेचना था।