सोल। दक्षिण कोरिया की सेना के अनुसार उत्तर कोरिया ने एक मिसाइल प्रक्षेपण किया था, जिसके असफल रहने की आशंका है।
यदि यह आशंका सही है, तो यह ऐसे समय में असफल प्रक्षेपणों की कड़ी में एक और प्रक्षेपण है जब इस बात की चिंता जताई जा रही है कि उत्तर कोरिया ऐसी परमाणु मिसाइल बनाने के लिए जोरशोर से काम कर रहा है, जो अमेरिका की मुख्य भूमि तक पहुंच सके।
दक्षिण कोरियाई सेना के अनुसार जिस मिसाइल का प्रक्षेपण किया गया था, वह मध्यम दूरी की शक्तिशाली मुसुडन मिसाइल थी। दक्षिण कोरिया के रक्षा अधिकारियों ने इस रिपोर्ट की तत्काल पुष्टि नहीं की है।
दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने एक बयान में कहा कि उत्तर कोरिया ने वोनसान इलाके से तडक़े अज्ञात मिसाइल के प्रक्षेपण की कोशिश की लेकिन यह कोशिश संभवत: असफल रही। सेना इस बात का विश्लेषण कर रही है कि क्या हुआ है।
हाल में मिली असफलताओं के बावजूद इस वर्ष उत्तर कोरिया की परमाणु एवं मिसाइल गतिविधियों को लेकर चिंताएं जताई जा रही हैं। उत्तर कोरिया ने जनवरी में एक परमाणु परीक्षण किया था और उसने फरवरी में भी लंबी दूरी के एक रॉकेट का प्रक्षेपण किया था।