Home Health Beauty And Health Tips तंबाकू छुड़वाने के लिए हेल्पलाइन शुरु, बनाया गया कॉल सेंटर

तंबाकू छुड़वाने के लिए हेल्पलाइन शुरु, बनाया गया कॉल सेंटर

0
तंबाकू छुड़वाने के लिए हेल्पलाइन शुरु, बनाया गया कॉल सेंटर
Union Health Minister J.P. Nadda launches counselling helpline for tobacco addicts
Union Health Minister J.P. Nadda  launches counselling helpline for tobacco addicts
Union Health Minister J.P. Nadda launches counselling helpline for tobacco addicts

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की मदद से वल्लभ भाई पटेल चेस्ट इंस्टीट्यूट में तंबाकू छोड़ने के लिए हेल्पलाइन शुरू की गई है। इसकी मदद से एक महीने में तंबाकू छुड़ाने का दावा किया गया है। इसके लिए संस्थान के सातवें तल पर कॉल सेंटर बनाया गया है।

सोमवार को छोड़कर सुबह आठ बजे से शाम आठ बजे तक सेंटर पर फोन कर तंबाकू की लत छोड़ने के लिए सहायता ली जा सकती है। हेल्पलाइन पर फोन करने के बाद पांच चरण में मदद की जाएगी।

कॉल करने वाले व्यक्ति की सेहत पर पड़ने वाले असर संबंधी चित्र और चेतावनी की जानकारी ई मेल से दी जाएगी। इसके बाद क्वीट डेट तक काउंसलर तीन से चार बार खुद मरीज को फोन कर जानकारी लेंगे। साथ ही एक महीने तक काउंसलर लगातार फोन करने वाले व्यक्ति के संपर्क में बने रहेंगे।

पटेल चेस्ट इंस्टीट्यूट के श्वसन और पल्मोनरी विभाग के डॉ. राजकुमार ने बताया कि वर्ष 2010 में हुए गैट्स सर्वे के अनुसार दिल्ली की 24 प्रतिशत आबादी तंबाकू का सेवन करती है, जबकि मिजोरम में सबसे अधिक 67 प्रतिशत लोग तंबाकू का सेवन करते हैं।