Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Abhijeet Bhattacharya said to reporter the shameless old woman
Home Entertainment Bollywood गायक अभिजीत ने महिला पत्रकार को बोला बेशर्म बुढिय़ा

गायक अभिजीत ने महिला पत्रकार को बोला बेशर्म बुढिय़ा

0
गायक अभिजीत ने महिला पत्रकार को बोला बेशर्म बुढिय़ा
bollywood Singer Abhijeet Bhattacharya said to reporter the shameless old woman
bollywood Singer Abhijeet Bhattacharya said to reporter the shameless old woman
bollywood Singer Abhijeet Bhattacharya said to reporter the shameless old woman

मुंबई। विवादों में रहने वाले बॉलीवुड गायक अभिजीत भट्टाचार्या के खिलाफ एक वरिष्ठ महिला पत्रकार से अभद्र भाषा का प्रयोग करने का मामला सामने आया है।

बताया जा रहा है कि गायक ने वरिष्ठ महिला पत्रकार के साथ ट्विटर पर बेहद गंदे भाषा का प्रयोग किया। इस मामले में पत्रकार ने दिल्ली के थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

मिली जानकारी के मुताबिक एक टीवी पत्रकार के साथ अभिजीत ने ना सिर्फ अभद्र भाषा का प्रयोग किया बल्कि उनसे माफी मांगने से भी इनकार कर दिया।

इस मामले में पत्रकार ने अपनी शिकायत दिल्ली के एक थाने में दर्ज करा दी है और अब अभिजीत के खिलाफ मुंबई में भी केस दर्ज कराने की तैयारी में है। गौरतलब है कि कुछ महीने पहले ही गायक पर एक महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।