Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
goods train derailed near mumbai
Home Headlines मुंबई के समीप मालगाड़ी पटरी से उतरी, रेल यातायात प्रभावित

मुंबई के समीप मालगाड़ी पटरी से उतरी, रेल यातायात प्रभावित

0
मुंबई के समीप  मालगाड़ी पटरी से उतरी, रेल यातायात प्रभावित
goods train derailed near mumbai, rail traffic disrupted between ahmedabad- mumbai
goods train derailed near mumbai,  rail traffic disrupted between ahmedabad- mumbai
goods train derailed near mumbai, rail traffic disrupted between ahmedabad- mumbai

जयपुर। पश्चिम रेलवे के मुम्बई मण्डल के विरार-वलसाड रेलखण्ड के वानगांव- दहानू रोड स्टेशन के बीच मालगाडी पटरी से उतर गई। इसके चलते रेल यातायात प्रभावित हुआ है। इस मार्ग पर चलने वाली दो गाडियों को रद्द, छह को आशिंक रद्द और एक गाड़ी को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया है।

उत्तर- पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी तरूण जैन के अनुसार दुर्घटना के बाद रेलवे के अधिकारी तुरन्त घटना स्थल पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया।

जल्द ही रेलखण्ड को यातायात के लिए सुचारू कर दिया जाएगा। हादसे के चलते पश्चिम रेलवे पर संचालित बान्द्रा टर्मिनस-हिसार एक्सप्रेस को सोमवार और हिसार से बांद्रा जाने वाली गाड़ी को मंगलवार के लिए रद्द कर दिया गया है।

जबकि जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनल, अजमेर-दादर एक्सप्रेस, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस, बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर एक्सप्रेस, दादर-अजमेर एक्सप्रेस और बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर एक्सप्रेस को आंशिक रद्द किया गया है। वहीं यशवंतपुर-बीकानेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया जलगांव, उधना एवं सूरत होकर संचालित की जा रही है।