Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
"मीट द पटेल्स" का नाम अब "सॉलिड पटेल्स" - Sabguru News
Home Entertainment “मीट द पटेल्स” का नाम अब “सॉलिड पटेल्स”

“मीट द पटेल्स” का नाम अब “सॉलिड पटेल्स”

0
meet the patels is now solid patels
meet the patels is now solid patels

मुंबई। फिल्मकार सौरभ वर्मा की आगामी फिल्म “मीट द पटेल्स” का नाम बदलकर “सॉलिड पटेल्स” कर दिया गया है। ऎसा इसी नाम से बने अमरीकी वृत्तचित्र को देखते हुए किया गया है।

अमरीका की कंपनी बिलियन पिक्चर्स ने इस बाबत भारतीय फिल्म निर्माण एवं वितरण कंपनी क्रीअन मीडिया को एक पत्र भेजा था। इसके बाद कंपनी ने अपनी फिल्म का नाम बदलने का फैसला किया।

इस बारे में पूछे जाने पर सौरभ ने कहा कि हम विवाद का कानूनी रूप से हल निकाल लेते, क्योंकि हमारी फिल्म का नाम भारतीय फिल्म एवं टीवी निर्माता परिषद (आईएफटीपीसी) से पंजीकृत है, लेकिन हमने इसे स्वेच्छा से बदलने का निर्णय लिया।

हम इस नोटिस को एक तारीफ के रूप में लेते हैं, क्योंकि इससे पता चलता है कि वहां हमारी फिल्म को लेकर चर्चा है। फिल्म में शिव पंडित, शाजहां पkसी, केतन सिंह और वैशाली देसाई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here