Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सरल नेता सरदार पटेल : मोरारी बापू - Sabguru News
Home Gujarat Ahmedabad सरल नेता सरदार पटेल : मोरारी बापू

सरल नेता सरदार पटेल : मोरारी बापू

0

sardar vallabhbhai  patel death anniversary

बारडोली। सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर स्वराज आश्रम में आयोजित सरदार संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कथाकार मोरारी बापू ने कहा कि सरदार पटेल सरल नेता थे। उन्होंने कहा कि जब भी मैं बारडोली आता हूं मुझे सरदार का खमीर, खुमारी और खानदानी याद आती है।
उन्होंने कहा कि सरदार में खमीर सत्य से प्रगट हुआ होगा। सरदार की करुणा की गंगोत्री से खुमारी उत्पन्न होती है। सरदार खानदानी थे और सरल नेता थे।  उनके पास लोग सरलता से पहुंच पेश आते थे। वहीं वर्तमान नेता व धर्मगुरु सरल नहीं रहे। सरल नेता वह है जिसे हम समझ सके व पहचान सके।
सरदार संगोष्ठी में गुजराती लेखिका काजल ओझा वैद्य, नागिनदास संघवी और जय वसावड़ा ने भी सरदार पटेल पर विचार व्यक्त किए।
सरदार पटेल मार्ग का नामकरण
शहर के स्टेशन रोड को सरदार पटेल मार्ग घोषित करने की मांग काफी समय से की जा रही थी। सोमवार को सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर नगरपालिका की ओर से मोरारी बापू ने मार्ग का नामकरण किया गया।

स्वराज आश्रम सर्कल के पास आयोजित कार्यक्रम में बापू ने शिलान्यास का लोकार्पण कर सरदार पटेल मार्ग का नामकरण किया।