Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
judicial judge murder mystery disclosed, husband is accuse
Home Breaking कानपुर ज्यूडिशियल जज हत्याकांड : अबॉर्शन नहीं करवाने पर पति ने की थी हत्या

कानपुर ज्यूडिशियल जज हत्याकांड : अबॉर्शन नहीं करवाने पर पति ने की थी हत्या

0
कानपुर ज्यूडिशियल जज हत्याकांड : अबॉर्शन नहीं करवाने पर पति ने की थी हत्या
judge pratibha gautam murder case
judge pratibha gautam murder case
judge pratibha gautam murder case

कानपुर। पुलिस ने ज्यूडीशियल जज प्रतिभा गौतम की हत्या का राज खोल दिया है। उसके पति ने ही हत्या की थी। एसएसपी ने महिला जज की मर्डर मिस्ट्री से पर्दा उठा दिया है। वह गर्भवती थी और पति अबॉर्शन करवाने को कह रहा था, जज के अबॉर्शन करवाने से मना करने पर पति ने ही उनकी हत्या कर दी।

इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि ज्यूडीशियल जज प्रतिभा गौतम के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने हैरान कर दिया। शरीर पर 16 से अधिक चोट सहित उसके गर्भवती होने की जानकारी मिली।

यही नहीं रिपोर्ट में साफ हुआ कि मारपीट के बाद उसकी गला दबाकर हत्या की गई और फिर घटना को आत्महत्या दिखाए जाने के मकसद से शव को फांसी के फंदे पर लगा दिया गया। रिपोर्ट आने के बाद एसएसपी ने खुद घटना की गंभीरता को देखते हुए बारीकी से छानबीन की और देर रात ही पति मनु अभिषेक के कॉल डिटेल सहित उसके मैसेज बाक्स को खंगाला गया।

व्हाट्सएप मैसेज में पति ने ज्यूडीशियल जज पत्नी को अबार्शन कराए जाने की बात लिखी गई लेकिन एक जज होने के साथ-साथ मां बनने की खुशी में प्रतिभा ने साफ इंकार कर दिया। वह बच्चे को जन्म देना चाहती थी, जबकि पति अभिषेक उन पर लगातार अबार्शन का दबाव बना रहा था। एसएसपी के मुताबिक दिल्ली में पति से विवाद के बाद महिला जज कानपुर वापस लौट आईं।

इसके बाद शनिवार देर रात पति अभिषेक कानपुर पहुंचा और सर्किट हाउस कालोनी में पत्नी के सरकारी आवास पर गया। जहां देर रात इसी बात को लेकर फिर कहासुनी हुई और उसने मारपीट के बाद उसकी गला कसकर हत्या कर दी। पूरे घटनाक्रम को आत्महत्या दिखाए जाने को लेकर ही उसने दोनों हाथों की नस काटी और फिर शव को फांसी पर लटका कर फरार हो गया।

https://www.sabguru.com/kanpur-woman-judicial-magistrates-murder-case-police-detain-husband/

https://www.sabguru.com/man-tried-sacrifice-kali-temple-deoria/