Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
teenager ran away with lift man in indore
Home India City News नाबालिग किशोरी को ले भागा एमवायएच का लिफ्ट वाला

नाबालिग किशोरी को ले भागा एमवायएच का लिफ्ट वाला

0
नाबालिग किशोरी को ले भागा एमवायएच का लिफ्ट वाला
teenager ran away with lift man in indore
teenager ran away with lift man in indore
teenager ran away with lift man in indore

इंदौर। अपने किसी परिजन के इलाज के सिलसिले में एमवाय अस्पताल आई एक 15 साल की किशोरी दो दिन पूर्व बगैर बताए कहीं चली गई।

उसकी मां ने शनिवार को अस्पताल के लिफ्ट-मैन के खिलाफ थाने पर शिकायत की है कि आरोपी ने किशोरी को लिफ्ट से लाने लेजाने के दौरान नाबालिग को बहला-फुसलाकर शादी का झांसा दिया व उसे अगवा कर ले गया।

संयोगितागंज टीआई कमलेश शर्मा के अनुसार रतलाम के सरस्वती नगर में रहने वाली महिला ने थाने पर पूरे मामले की शिकायत करते हुए बताया कि उसकी 15 साल की नाबालिक बेटी गुरूवार की शाम करीब 6 बजे से लापता हो गई।

महिला अपनी बेटी व अन्य परिजन के साथ अपने रिश्तेदार का उपचार कराने के लिए एमवायएच आई हुई थी। अस्पताल में लिफ्ट से आने-जाने के दौरान लिफ्ट चलाने वाला संदीप नामक युवक अक्सर उसकी बेटी से बात करता था।

गुरूवार की शाम किशोरी अस्पताल के बाहर से खाना लाने के बहाने गई तो फिर वापस लौटी ही नहीं। परिवार के लोगों ने जगह जगह खोज की लेकिन जब वो कहीं नहीं मिली तो मां ने लिफ्ट चालक संदीप के खिलाफ नाबालिग किशोरी को शादी के नाम पर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने आरोपी संदीप के खिलाफ अपहरण का प्रकरण दर्ज कर उसकी खोज शुरू की है।