Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Coffee With Karan 5 salman khan talks about his underwear
Home Entertainment Bollywood खान भाइयों ने ‘कॉफी विद करण’ में अपने अंडरवियर को लेकर किया खुलासा

खान भाइयों ने ‘कॉफी विद करण’ में अपने अंडरवियर को लेकर किया खुलासा

0
खान भाइयों ने ‘कॉफी विद करण’ में अपने अंडरवियर को लेकर किया खुलासा
Coffee With Karan 5 salman khan talks about revealing his underwear
Coffee With Karan 5 salman khan talks about revealing his underwear
Coffee With Karan 5 salman khan talks about his underwear

मुंबई। जाने माने चिट चैट शो ‘कॉफी विद करण’ के अगले एपिसोड में बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान अपने दोनो भाइयों अरबाज खान और सोहेल खान के साथ नजर आएंगे। जिसमें तीनो भाई अपने परिवार से संबधिंत राज सबके सामने बया करेंगे।

इसलिए करते है अंडरवियर शेयर

शो के दौरान दबंग स्टार ने कहा कि हम तीनों भाई अभी भी अपने अंडरवियर शेयर करते हैं। इसी बीच सोहेल ने कहा कि अरबाज के कमरे को हम बरमूडा ट्रायंगल कहते थे क्योंकि घर में आने वाली सारी लड़कियां गायब होकर उनके कमरे में चली जाती थीं।

सलमान रिलेशन में नहीं बेहतर

शो पर सलमान के रिलेशनशिप स्टेट्स के बारे में भी बात हुई। सलमान ने यह भी माना कि रिलेशनशिप में वो अच्छे साबित नहीं होते।

फिर सलमान की वर्जिनिटी पर सवाल

करण ने सलमान से यह भी जानने की कोशिश की वो वर्जिन हैं या नहीं। इसका सलमान ने क्या जवाब दिया यह तो रविवार को ही पता चलेगा।