Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
7 storey building collapses in Hyderabad
Home Breaking इमारत ढहने से दो की मौत, 10 लोगों के दबे होने की आशंका

इमारत ढहने से दो की मौत, 10 लोगों के दबे होने की आशंका

0
इमारत ढहने से दो की मौत, 10 लोगों के दबे होने की आशंका
7 storey building collapses in Hyderabad
7 storey building collapses in Hyderabad
7 storey building collapses in Hyderabad

हैदराबाद। तेलंगाना के हैदराबाद शहर के बाहरी इलाके नानकराम गुड़ा में गुरूवार की रात एक बहुमंजिली इमारत ढहने से दो लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।

रात में अंधेरा होने के कारण राहत कार्यों में दिक्कतें आईं। मलबा हटाने के लिए दो जेसीबी लगाई गई। राज्य सरकार ने मृतकों के परिवारों को दस लाख और सभी घायलों को एक-एक लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की है।

पुलिस कमिश्नर संदीप सांडिल्य ने आशंका जताई कि निर्माणधीन भवन में काम कर रहे मजदूरों के परिवार और वॉचमैन का परिवार इस घटना का शिकार हुए हैं। उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त इमारत सात मंजिला थी और इसमें 14 परिवार रह रहे थे।

मलबे में और लोगों के दबे हाेने की आशंका जताई जा रही है। राष्ट्रीय आपदा राहत बल सहित दूसरे राहत दल भी घटनास्थल पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए हैं।

राज्य के मंत्री एनएन रेड्डी, पद्मराव और मेयर बी राम मोहन घटनास्थल पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य की निगरानी कर रहे है। अभी तक एनडीआरएफ टीम के करीब 60 सदस्य बचाव के कार्य में जुटे हैं।

अभी तक मलबा हटाने के दौरान एक युवक और महिला को जीवित पाए जाने पर अस्पताल पहुंचाया गया है। मलबे के नीचे दबे लोगों को ऑक्सीजन पहुंचाया गया। मलबे में दबे लोगों की आवाजें भी एनडीआरएफ टीम सदस्यों ने सुनी हैं।

जानकारी के अनुसार इमारत में टाइल्स लगाने और प्‍लंबिग का काम चल रहा था। टाइल्स वर्कर और प्लंबर्स वर्कर्स के परिवार भी इसी इमारत में रह रहे थे। इनके साथ ही इस इमारत का चौकीदार भी अपने परिवार के साथ रहता था।

मलबे में दबे पीड़ित छत्तीसगढ़ और आंध्रप्रदेश के बोब्बिली प्रान्त के बताए जा रहे हैं। मरने वालों के नाम शिवा और नारायणम्मा बताए जा रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि इमारत के मालिक संतोष सिंह फरार है और उन पर पहले से भी कई अपराधिक मामले दर्ज हैं।