Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
BJP MP Pritam Munde says seizes Rs 10 crore cash was not unaccounted money
Home Headlines बरामद किए गए 10 करोड़ रुपए का मेरे पास हिसाब है : सांसद प्रीतम मुंडे

बरामद किए गए 10 करोड़ रुपए का मेरे पास हिसाब है : सांसद प्रीतम मुंडे

0
बरामद किए गए 10 करोड़ रुपए का मेरे पास हिसाब है : सांसद प्रीतम मुंडे
BJP MP Pritam Munde says seizes Rs 10 crore cash was not unaccounted money
BJP MP Pritam Munde says seizes Rs 10 crore cash was not unaccounted money
BJP MP Pritam Munde says seizes Rs 10 crore cash was not unaccounted money

मुंबई। मुंबई उपनगर के तिलकनगर में पुलिस ने 10 करोड़ के पुराने व दस लाख के नए नोटों को बरामद किया है। यह नोट भाजपा सांसद प्रीतम मुंडे का बताया जाता है। हालांकि प्रीतम मुंडे ने दावा करते हुए कहा है कि यह रुपया उनका है और उसका पूरा हिसाब उनके पास है।

उल्लेखनीय है कि सांसद प्रीतम मुंडे वैद्यनाथ को आपरेटिव बैंक की संचालिका हैं और उनका दावा है कि यह पैसा को-आपरेटिव बैंक का है। गौरतलब है कि भाजपा के लोकप्रिय नेता स्वर्गीय गोपीनाथ मुंडे की सुपुत्री व भाजपा सांसद प्रीतम मुंडे वैद्यनाथ को आपरेटिव बैंक की संचालिका हैं।

को-आपरेटिव बैंक के मैनेजर अपने दो सह कर्मचारियों के साथ दस करोड़ के पुराने नोट व दस लाख रुपए के नए नोट लेकर जा रहा था। नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने कार को रोका और उसमें से दस करोड़ रूपए के पुराने नोट व दस लाख रुपए के नए नोट को बरामद किया।

पुलिस द्वारा बरामद नोट को लेकर भाजपा सांसद प्रीतम मुंडे सामने आई हैं। प्रीतम मुंडे का कहना है कि पुलिस ने जो रुपए बरामद किया है, वह वैद्यनाथ को आपरेटिव बैंक का है और उनके पास उसका पूरा हिसाब है।

इस रकम को एक शाखा से दूसरे शाखा में ले जाया जा रहा था। अब इस मामले में बैंक अधिकारियों की जांच की जाएगी और बैंक की भी जांच-पड़ताल की जाएगी।